माना 50 लाख लूट मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी, अब तक 14 पकड़ाए मुख्य आरोपी फरार
राजधानी रायपुर में अनाज कारोबारी के साथ 50 लाख रुपए की लूट मामले के मास्टरमाइंड देवेंद्र धृतलहरे,मुंशी विकास चतुर्वेदी,संजू श्रीहोल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में अनाज कारोबारी के साथ 50 लाख रुपए की लूट मामले के मास्टरमाइंड देवेंद्र धृतलहरे,मुंशी विकास चतुर्वेदी,संजू श्रीहोल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूट के दो मास्टरमाइंड को महासमुंद से गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से लगभग पांच लाख रूपये मिले हैं।वहीं अजय उर्फ अज्जू अभी भी फरार है।पुलिस इस मामले में तीन नाबालिग समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।पुलिस के मुताबिक कारोबारी के मुंशी ने देवेंद्र को टिप दी थी।