सोने की हार खरीदने पहुंची दो महिलाओं ने पार की सोने की हार
शातिर महिलाओं ने एक बार फिर सराफा दुकान को निशाना बनाते सोने का हार चोरी कर लिया.
कोरबा। शातिर महिलाओं ने एक बार फिर सराफा दुकान को निशाना बनाते सोने का हार चोरी कर लिया. सराफा व्यापारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है. चोरी करने वाली दोनों महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.
घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस रोड स्थित सिल्वर सेंटर नामक सराफा दुकान की है, जहां सोने का हार खरीदने पहुंची दो महिलाओं ने दुकानदार की नजरों के सामने ढाई तोले की सोने की हार चोरी कर ली. सराफा व्यापारी जय किशन ने बताया कि दोनों महिलाओं ने सोने का हार खरीदने के बहाने घंटों हार छांटती रहीं, और आखिरी में पसंद नहीं आने की बात कहकर चली गई. रात में जब दुकान बंद करने के समय स्टाक मिलान किया, तब सोने का एक हार गायब मिला. मामला दर्ज करने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस दोनों महिला चोरों की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है.