December 24, 2024

नशीली दवाओं की कर रहे थे तस्करी, पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा

0

महासमुंद:बागबाहरा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

smuggling-600x405

महासमुंद:बागबाहरा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी ओडिसा से नशीली दवाई लेकर रायपुर जा रहे थे दोनों रायपुर पहुंचने से पहले बागबाहरा जिला महासमुंद में पकड़ा गए। युवकों के पास से कुल 780 टैबलेट जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 4641 रुपए है। साथ ही प्रतिबंधित दवा के परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति बाइक में नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे हैं। दोनों युवक ओडिशा से दवाईयों को लेकर महासमुंद की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद बागबाहरा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल और उनकी टीम पिथौरा चौक पहुंचकर घेराबंदी करते हुए बाइक क्रमांक ओडी 26 एमडी 1436 को रोका। बाइक में दो युवक सवार थे। पूछताछ के दौरान एक ने अपना मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद अकील उम्र 19 वर्ष निवासी खरियार रोडए थाना जोंकए जिला नुवापाड़ा ओडिशा बताया।

दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अकबर खान उर्फ सोनू पिता जब्बार खान उम्र 21 वर्ष निवासी मौदहापारा रायपुर बताया। दोनों के पास एक काले रंग का बैग रखा हुआ था, जिसकी जांच पर पता चला कि उसमें 39 पत्ता नशीली टैबलेट नाइट्राजेपाम पाया गया। हर पत्ते में 20-20 टैबलेट थी। दोनों युवकों के खिलाफ धारा 21 नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।मिली जानकारी के अनुसार नाइट्राजेपैम का उपयोग नींद के लिए डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाता है। ये दवा मानसिक रोगियों के इलाज में भी उपयोग किया जाता है। यही कारण है कि ये दवा प्रतिबंधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed