राजधानी में बदमाशों का नहीं थम रहा आतंक, देर रात कॉलोनी में गुंडागर्दी, CCTV में वारदात हुई कैद!
राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया।
रायपुर। राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथों में डंडा और रॉड लेकर पहुंचे लड़कों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है बदमाश न्यू बीएसयूपी कॉलोनी में रहने वाले किसी राकेश नाम के युवक को मारने के लिए पहुंचे थे। घर से राकेश बाहर नहीं निकला, इसके बाद युवकों ने कॉलोनी में खड़ी सभी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ की घटना के बाद से कॉलोनी के लोग दहशत में है।
वहीं सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो सभी आरोपी फरार हो गए। 14 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई। जिसमे से एक गिरफ्तार हुआ है। पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है। कॉलोनी में तोड़फोड़ करते हुए युवकों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस के पहुंचने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इसके बाद कॉलोनी वासियों ने पुलिस को घेर लिया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं तोड़फोड़ की घटना के बाद से कॉलोनीवासी दहशत में हैं। देर रात हुई इस घटना के बाद से वहां के लोग कॉलोनी से बाहर नहीं निकल रहे हैं।बलवा के तहत मामला दर्जइस मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात लोग न्यू बीएसयूपी कॉलोनी में उत्पात मचा रहे हैं। पेट्रोलिंग टीम के पहुंचने के बाद सभी युवक फरार हो गए। पुराने बीएसयूपी कॉलोनी के लड़के बताए जा रहे हैं। जो नए बीएसयूपी के किसी राकेश को पूछ रहे थे। जब युवक बाहर नहीं निकला तो गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में बलवा के तहत मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है।