December 23, 2024

कभी तालाब में छलांग लगाते हैं..कही ढोलक बजाते हैं तो कभी बासी खिलाकर दिखाते हैं…इस प्रदेश सरकार के पास नहीं रह गया है कोई काम…राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

0

जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से अभिव्यक्ति की आजादी को इस सरकार ने छीनने की कोशिश की है.

Screenshot_2022-05-01-18-54-34-17_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

सरगुजा। जिले के दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से अभिव्यक्ति की आजादी को इस सरकार ने छीनने की कोशिश की है..जहां सभी को अपने अधिकारों को लेकर धरना प्रदर्शन से लेकर आंदोलन करने की आजादी है..लेकिन इस सरकार ने अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने के लिए राज्य गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर कई बिंदुओं का फरमान जारी कर आंदोलन करने की बात कहा है..लेकिन भाजपा ने वाले समय मे हर जिले में पांच हजार लोगों के साथ धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा..

इधर मीडिया से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम ने कहा कि जिस तरीके से आज बोरे बासी खाने को लेकर सरकार राजनीति कर रही है..जहां प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुखिया के पास और कोई काम रहा ही नहीं है..प्रदेश के विकास और बेहतरी के लिए किसी तरह से कोई लेना देना नहीं है..कुछ इसी तरह से भंवरा खिलाते हैं तो कभी तालाब में छलांग लगाते हैं..कही ढोलक बजाते हैं तो कहीं बासिक खिलाकर दिखाते हैं..इस प्रदेश मुख्यमंत्री के पास बस इतना ही काम रह गया है अब साथ ही छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कौन था जय कौन था वीरू मुझे इस बारे में कुछ नही कहना है कह कर कहा कि उनके घर की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed