सोनिया गांधी से मिले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, आधे घंटे चली मीटिंग
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात किया। आधे घंटे तक चली इस मीटिंग में उन्होंने प्रदेश में चल रहे संगठन के कार्यों और बूथ कमेटी और मैंबरशिप की जानकारी भी दी।
मीटिंग के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को 19 लाख सदस्य बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान श्रीं मरकाम के साथ प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री अमरजीत चावला और पीयूष कोसरे भी साथ मौजुद थे।