एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सरगुजा प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया, सरकार की योजनाएं और जमीनी स्तर पर हुए कामों की समीक्षा की
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के हर एक विधानसभा के दौरे से पहले प्रभारी मंत्री सहित मंत्रियों का दौरा लगातार देखा जा रहा है.
अंबिकापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के हर एक विधानसभा के दौरे से पहले प्रभारी मंत्री सहित मंत्रियों का दौरा लगातार देखा जा रहा है..दरअसल इसी कड़ी में नगरीय प्रशासन एवं सरगुजा प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया का एक दिवसीय दौरे में पहुँचे और सभी विभागों की समीक्षा बैठक भी ले रहे है..इस समीक्षा बैठक में सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर हुए कामों की समीक्षा भी करेंगे..जिससे की मुख्यमंत्री दौरे के दौरान किसी भी तरह की कोई कमी ना हो इसलिए इसे अहम बैठक भी माना जा रहा है..इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के छत्तीसगढ़ दौरे के सवाल पर कहा कि सभी मंत्रियों को अपने विभागों की जानकारी रखनी चाहिए..और दौरा कर रहे है तो अच्छी बात है..