December 23, 2024

DRM ऑफिस का घेराव करेगी कांग्रेस, ट्रेनें रद्द होने पर करेगी विरोध प्रदर्शन, धरमलाल कौशिक बोले

0

छत्तीसगढ़ से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से यात्रियों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

dharamlal-kaushik-780x470

रायपुर। छत्तीसगढ़ से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से यात्रियों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है। लगातार ट्रेनें रद्द होने से लोगों को कहीं जाने में बहुत समस्या हो रही है। वहीँ अब ये मसला राजनीतिक मोड़ ले रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुरोध के बाद भी रेलवे ने प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरु करने की मांग की थी लेकिन रेलवे लगातार गुजरने वाली ट्रेनें रद्द कर रहा है। जिससे दूसरे प्रदेश या दूसरे स्थान जाने वाले यात्रियों को बड़ी तकलीफ हो रही है। ऐसे में शादियों का सीजन भी चल रहा है साथ ही बसों का परिचालन भी लगभग आधे से कम हो गया है। इसी सिलसिले में आज मंगलवार को कांग्रेस रायपुर स्थित DRM ऑफिस का घेराव करेगी और उन्हें ज्ञापन सौंपेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रेलवे के इस निर्णय का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा, रेलवे को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। एक दिन पहले उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर रेल मंत्री से भी बात करेंगे। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर रेलगाड़ियों को बंद करने पर आपत्ति जताई है।

वहीँ इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का कहना है कीं वर्तमान स्थिति में कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस समय शादियों का सीजन है और ऐसे में यात्रियों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे सांसद और हमारे सभी नेता इसी कोशिश में लगे हैं कि जल्द ही बंद ट्रेनों की बहाली हो। कुछ वजहों से ट्रेनों को बंद किया गया था लेकिन मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इसका निराकरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed