December 23, 2024

बस में हो रही थी लाखों के गांजे की तस्करी, तस्कर गिरफ्तार

0
ganja-taskari-300x225

रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना द्वारा गांजे के अवैध तस्करी पर कार्यवाही के दिशा-निर्देशों पर एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा डिवीजन के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अवैध शराब के साथ ही नशीली दवाइयां (प्रतिबंधित कैप्सूल इंजेक्शन) एवं गांजे की अवैध तस्करी विशेषकर उड़ीसा से होने वाले गांजे की तस्करी पर निगाह रख कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में प्रभारीगण मुखबिर लगाकर सूचनाओं पर कार्रवाई किया जा रहा है।

इसी क्रम में सुबह चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उपनिरीक्षक जेम्स कुजूर को उनके लगाए मुखबिर से सूचना मिली कि सोनाजोरी, लैलूंगा से पत्थलगांव-सीतापुर-अंबिकापुर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस बस में एक युवक पिट्ठू बैग सहित तीन बैग जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर गढ़वा(झारखंड) ले जा रहा है। चौकी प्रभारी द्वारा मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर अपने स्टाफ के साथ फॉरेस्ट बैरियर बाकारूमा के पास नाकेबंदी कर राजधानी बस का आने का इंतजार किए सुबह करीब 8:30-9:00 बजे के बीच राजधानी एक्सप्रेस बस CG-15 AB- 0592 के आने पर स्टाफ द्वारा बस चालक को चेकिंग के कारण से अवगत करा कर बस को चेक किया गया जिसमें मुखबिर द्वारा बताए हुलिए अनुसार युवक मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल कुमार सिन्हा पिता ललन किशोर सिन्हा उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 रंका थाना रंका जिला गढ़वा (झारखंड) का होना बताया।

संदेही राहुल कुमार सिन्हा को एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की जानकारी देकर गवाहों के समक्ष उसके पास रखे 3 बैग को चेक करने पर तीनों बैग में 1-1 किलो के बनाएं 28 पैकेट गांजा मिला जिसका विधिवत तौल मशीन से वजन कराए जाने पर कुल 28 किलो गांजा कीमती ₹1,40,000 का गांजा पाया गया।आरोपी राहुल सिन्हा पूछताछ में सोनाजोरी से गांजा लेकर अंबिकापुर जाना एवं अम्बिकापुर से दूसरी बस पकड़कर गांजा को गढ़वा ले जाना बताया है। आरोपी से अवैध 28 Kg गांजा जप्त कर आरोपी पर चौकी रैरूमाखुर्द (थाना धरमजयगढ़) में धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है। एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर कार्यवाही में चौकी प्रभारी रैरूमा उपनिरीक्षक जेम्स कुजूर, प्रधान आरक्षक संजय यादव, आरक्षक प्रीतम तिर्की, हेमलाल बरेठ, लुकेश्वर यादव, बृजेश लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed