छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी प्रधान पाठक हुआ गिरफ्तार, इधर जिला प्रशासन ने किया निलंबित
राजनंदगांव। जिले अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उत्कृष्ट विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ चारित्रिक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत छात्रा के परिजनों ने पुलिस थाना में की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं इस घटना की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंची। जिसके बाद आरोपी प्रधान पाठक होलकर सलामे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।