December 23, 2024

सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ शुरु, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम भूपेश समेत अन्य नेता मौजूद

0

राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के सभा गृह में आयोजित सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भूपेश बघेल सहित कई मंत्री एवं नेता पहुंचे है।

WhatsApp-Image-2022-04-21-at-12.53.15-PM-1024x623

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के सभा गृह में आयोजित सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भूपेश बघेल सहित कई मंत्री एवं नेता पहुंचे है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम भूपेश बघेल कर रहे हैं। आपको बता दें नितिन गडकरी इस कार्यक्रम में 9240 करोड़ रूपए की लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की छत्तीसगढ़ की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

ये मंत्री कार्यक्रम में हैं शामिलकार्यक्रम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री भारत सरकार जनरल डॉ. वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त), जनजातीय कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित छत्तीसगढ़ के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद एवं विधायक उपस्थित रहेंगे।

इस समारोह में 9240 करोड़ की लागत से कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। इनमें से पूर्ण हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्यप्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रूपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्यप्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रूपए की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed