December 24, 2024

BREAKING खैरागढ़ उपचुनाव रिजल्ट : कांग्रेस ऐतिहासिक जीत की ओर, यशोदा वर्मा लगभग 10 हजार वोटों से आगे…

0

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव के वोटिंग की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।

congress-rally-arrested-84-780x405

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव के वोटिंग की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सुबह के ही रुझानों से कांग्रेस जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. पहले राउंड से सातवें राउंड तक कांग्रेस सबसे आगे रही. इस बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा लगभग 10 हजार वोटों से आगे निकल गई हैं।बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा मतगणना के पहले चरण से ही आगे चल रही हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल दूसरे नंबर पर बने हुए है।

बता दें कि 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई। ज्यादा लोग नहीं थे, इसलिए डाक मतपत्र की गिनती जल्दी खत्म हो गई। इसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू हुई। 21 राउंड में गिनती शुरू होगी, लेकिन घंटेभर में रुझान मिलना शुरू हो जाएगा। रुझान से ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि खैरागढ़ के लोगों ने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के लिए वोट किया या विपक्ष के साथ हैं। उपचुनाव में कांग्रेस से यशोदा वर्मा, भाजपा से कोमल जंघेल और जोगी कांग्रेस से नरेंद्र सोनी समेत कुल 10 प्रत्याशी थे। इन सबकी किस्मत का फैसला आज होना है। 12 अप्रैल को हुए चुनाव में 78 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed