December 24, 2024

खैरागढ़ उपचुनाव: 1 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान… उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रहे मतदाता

0

खैरागढ़ उपुचनाव के लिए आज सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

13-47-49-12_04_2022-khairagarh_by_election_2022_live_group_2022412_81613-e1649750105245

रायपुर। खैरागढ़ उपुचनाव के लिए आज सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर 1 बजे तक 52.74 प्रतिशत मतदान हो गया है। मतदाता बढ़चढ़ म ताधिकार का प्रयोग कर रहे है।बता दें कि 11 बजे तक 34.56 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमें महिला मतदाताओं ने 34.96 प्रतिशत मतदान किया तो वहीं पुरूष मतदाता ने 34.15 प्रतिशत मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed