Bilaspur : आज से ठप्प रहेंगी स्वास्थ्य सेवाएँ, तीन दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी
जिले में हजारों स्वास्थ्यकर्मी आज से हड़ताल पर रहेंगे।
बिलासपुर। जिले में हजारों स्वास्थ्यकर्मी आज से हड़ताल पर रहेंगे। महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता समेत सातवें वेतनमान सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।
मिली जानकारी केर मुताबिक़ स्वास्थ्यकर्मी सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। इसके CIMS और जिला अस्पताल में मरीजों का उपचार प्रभावित होने की आशंका है। यहां सिर्फ इमरजेंसी मरीजों का ही इलाज हो सकेगा।
बता दें कि अब तक शासन और विभाग से उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं की गई है। ऐसे में कर्मचारी संघ के नेताओं ने सोमवार से तीन दिन तक हड़ताल करने का एलान कर दिया है।
बताया गया है कि CIMS के 450 तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ ही टेक्नीशियन, जिला अस्पताल के 65, 110 से अधिक नर्स सहित तखतपुर ब्लॉक के 135, मस्तूरी के 82, बिल्हा के 134 और कोटा के 95 सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।