December 24, 2024

राजनांदगांव में वाहन चेकिंग में साड़ी जब्त

0

राजनांदगाँव जिले के खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव को लेकरभाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं और जीत के लिए ऐटी चोटी की जोर आजमाईश कर रहे हैं

Screenshot_2022-04-10-14-50-37-022_com.whatsapp

राजनांदगाँव जिले के खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव को लेकरभाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं और जीत के लिए ऐटी चोटी की जोर आजमाईश कर रहे हैं वही मतदाताओं को अपने अपने तरीके से लुभाने वादे कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट माँग रहे हैं वही कल देर रात को काग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलाम्बर वर्मा के रिश्तेदार के ग्राम देवारीभाठ मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक गाडी में साडी से भरा 20 बंडल को पकडे जिसमें लगभग 2 लाख से अधिक साडी को पकडे जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना के बाद प्रशासन मौके पहुची और और गाडी के साथ ड्राइवर के साथ एक और आदमी को पुलिस गिरफ्तार कर गाडी में रखे साडी से भरा बंडल को जप्त कर थाने में लाकर कार्यवाही कर रही है ।
वही काग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलाम्बर वर्मा के रिश्तेदार के निवास स्थान देवारीभाठ ग्राम मे साडी से भरा वाहन मिलने पर भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का कहना है कि खैरागढ़ उपचुनाव मे मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्री मंडल डरे हुए हैं हार दिख रही है साढे तीन साल मे खैरागढ़ का तिरस्कार किया है विकास का काम नही किया है इसलिए प्रलोभन का काम काग्रेस के तरफ से साडी बाटे जा रही हैं शराब रूपये बाटे जा रहे हैं इसकी शिकायत लगातार भाजपा कार्यकर्ता कर रही हैं कुछ जगह पुलिस पकडी है पर खैरागढ़ विधानसभा के चारों तरफ पुलिस प्रशासन की टीम चेकपोस्ट पर भाजपा और आम जनता की गाडिया को चेक कर रही है वही सरकार और प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया की काग्रेस की गाडिया शराब समान लेकर खैरागढ़ मे पहुंचा रही है जिसका भाजपा डट कर मुकाबला करने की बात कही वही आगे कहा की यह दुर्भाग्य की बात है कि काग्रेस प्रत्याशी यशोदा के निवास ग्राम देवारीभाठ मे साडी से भरा वाहन पकडया है और आशंका जताई की उस घर पर भारी मात्रा में शराब की पेटिया और शराब की बंडल उस घर पर होने की आशंका जताई जिस पर पुलिस को निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed