रायपुर पुलिस ने छापेमारी कर तलवारों का जखीरा किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में तलवारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. जहां शहर के तेलीबांधा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर 153 नग तलवार के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है
रायपुर। राजधानी रायपुर में तलवारों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. जहां शहर के तेलीबांधा पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर 153 नग तलवार के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी निर्मल सिंह उम्र (55 वर्ष) अवैध रूप से तलवारों का विक्रय कर रहा था. असामाजिक तत्वों को तलवार महंगे दामों में लगातार बेचे जाने की सूचना मुखबिरों से मिल रही थी. उक्त तलवारों का प्रयोग असमाजिक तत्वों द्वारा गम्भीर वारदातों में लाया जा सकता था. आरोपी द्वारा बिना कोई वैध दस्तावेजों के असामाजिक लोगों को तलवार की बिक्री की जा रही थी. आरोपी को मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से तलवार बिक्री करते पकड़ा गया है. और आरोपी के कब्जे से कुल 153 नग तलवारे जब्त की गई.
जानकारी के अनुसार, आरोपी निर्मल सिंह श्याम नगर स्थित गोदाम में अवैध तलवार छुपा रखा था. उक्त तलवारों को पंजाब से लाकर रायपुर में बिक्री करता था. जब्त तलवारों की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. आरोपी निर्मल सिंह के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अप क्र 225/22 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.