उरला से अपहृत बच्चे की हत्या, आरोपी ने मिट्टी तेल डालकर जलाया
उरला इलाके से एक चार साल के मासूम बालक को लेकर फरार पड़ोसी युवक मासूम निर्मम हत्या कर दी।
रायपुर। उरला इलाके से एक चार साल के मासूम बालक को लेकर फरार पड़ोसी युवक मासूम निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनाें भिलाई में युवक का अंतिम फुटेज भिलाई में मिला था। थाना उरला में 5 अप्रेल की रात्रि लगभग 8 बजे प्रार्थी पुष्पा चेतन व उसके पति जयेंद्र चेतन द्वारा सूचना दी गयी कि उसका पड़ोसी पंचराम सुबह 10 बजे इसके घर आया और इसके दोनों बेटों दिव्यांश 6 वर्ष और हर्ष चेतन 4 वर्ष घूमने के नाम पर अपनी बाइक में लेकर गया लगभग आधे घंटे बाद दिव्यांश को घर लाकर छोड़ दिया और हर्ष चेतन 4 वर्ष को लेकर चला गया.
काफी देर तक नही आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया और रात्रि में पुलिस को सूचना दी गयी. जिस पर थाना उरला में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल अपहृत बच्चे और संदेही पंचराम की खोजबीन शुरू की गई आस पास के cctv फुटेज खंगाले गए और सघन पूछताछ शुरू की गई, जानकारी मिली कि पंचराम ने उसी दिन दोपहर में अपनी बाइक दुर्ग में बेच दी है ,तकनीकी जानकारी के आधार पर पंचराम के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली और तत्काल एन्टी क्राइम व सायबर यूनिट तथा थाना उरला की टीम रवाना हुई महाराष्ट्र में पंचराम बार बार आरोपी अपना लोकेशन बदल कर लुक छिप रहा था इसके बाद एक और बैकअप टीम रवाना किया गया टीम ने कल दिनाक 7 अप्रेल को रात्रि में नागपुर के पास पंचराम को ट्रेस कर हिरासत में लिया और पुछताछ शुरू किया।
पुलिस को गुमराह करने के बाद पंचराम ने अपराध काबुल किया और बताया कि दिनाक 5 अप्रेल को सुबह लगभग 10 -10:30 बजे बालक हर्ष चेतन को अपने साथ ले जाने के लगभग आधे घंटे बाद ही ग्राम हसदा जिला बेमेतरा के मरघट के पास ले जा कर हर्ष चेतन के ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसकी हत्या कर दिया था और फरार हो गया था , आरोपी पंचराम के निशादेही पर बालक हर्ष चेतन का शव बरामद कर लिया गया है. फोरेंसिक व पुलिस की टीम शव व घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है.