सांसद सरोज पांडेय ने CM भूपेश बघेल को लिखा पत्र, स्कूली बच्चों को चरण पादुका वितरण करने की मांग की
छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के नंगे पैर चलने की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के नंगे पैर चलने की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बच्चों की नंगे पांव की तस्वीर वायरल होने के बाद भाजपा पार्टी ने भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर चरण पादुका अभियान शुरू की है। वहीं भाजपा राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने बच्चों के नंगे पैर चलने के संबंध में सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र को ट्विटर पर ट्वीट किया है. सरोज पांडेय ने कहा कि तपती गर्मी के समय में ऐसी तस्वीरें आई स्कूली बच्चों की कि वह सड़क पर नंगे पैर दिख रहे हैं। प्रदेश में बच्चे इस प्रकार की परिस्थितियों में थे तो हमने चरण पादुका अभियान की शुरुआत की। जिसमें जरूरतमंदों तक चरण पादुका पहुंचे गई. हमारा यह गिलहरी प्रयास भाजपा के मूल सिद्धांत अंत्योदय से प्रेरित है.
इसके साथ ही सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मैंने अनुरोध किया कि सभी बच्चों को और गरीबों को उन्हें चरण पादुका देनी चाहिए। छत्तीसगढ़ का पैसा असम-उत्तर प्रदेश चुनाव में लग सकता है तो छत्तीसगढ़ में चरण पादुका क्यों नहीं वितरण हो सकती है। मुख्यमंत्री को मानवीय आधार पर यह निर्णय करना चाहिए। स्कूली स्तर से ही बच्चों को पानी बोतल और चरण पादुका दी जानी चाहिए यह उनका मूलभूत अधिकार है।