पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले मंत्री टीएस सिंहदेव
चुनाव के समय राजनीतिक लाभ लेने के लिए केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में परिवर्तन नहीं करती, और चुनाव के ठीक बाद कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी होती है.
रायपुर। चुनाव के समय राजनीतिक लाभ लेने के लिए केन्द्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में परिवर्तन नहीं करती, और चुनाव के ठीक बाद कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी होती है. लेकिन कुछ सालों से यह सिलसिला लगातार जारी है. जिस पर रोक लगनी चाहिए.
यह बात जीएसटी एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही. जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने बंगले में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सालों पहले केन्द्र सरकार के स्तर पर यह निर्णय हुआ था कि कच्चे तेल की कीमत के आधार पेट्रोल डीजल की कीमतें निर्धारित की जाएगी. यदि कच्चे तेल की कीमत बढ़ती है, तो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे और कीमतों में कमी आती है, तो पेट्रोल-डीजल के दाम भी घटेंगे.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार इस नीति से खिलवाड़ कर रही है. केन्द्र सरकार को चाहिए कि कच्चे तेल के दाम घटे तो पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कमी की जानी चाहिए, कच्चे तेल के दाम बढ़े तो कीमतों में बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए. एक अंतराल के बाद में पेट्रोल की कीमत बढ़ती-घटती थी.