शराब दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में हुआ बदलाव, जानिए क्या रहेगी टाइमिंग
शराब प्रेमियों के लिए विशेष खबर है. अब मदिरा दुकानों के खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है
कोंडागांव। शराब प्रेमियों के लिए विशेष खबर है. अब मदिरा दुकानों के खुलने व बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है. कोंडागांव जिले में संचालित होने वाले सभी शराब दुकानों की नयी समय सारणी आई है। जहां जिले के सारे शराब दुकानों के समय बदल दिए गए हैं। अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही शराब दुकान संचालित होंगी। इस संबंध में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले शराब दुकानों का संचालन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होता था।
जारी आदेश के मुताबिकछत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी आयुक्त के निर्देश पर यह बदलाव किया गया है। अब सभी शराब दुकाने के समय सुबह 10 बजे से बजाय 9 बजे खुलेगी। वहीं रात 10 बजे बंद न होकर अब 9 बजे बंद कर दिया जाएगा। यह आदेश जिले के देशी और विदेशी शराब दुकानों पर लागू होगा।