पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के पुत्र का निधन, रायपुर के अस्पताल में ली अंतिम सांस
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े का निधन हो गया है।
रायपुर। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छत्तीसगढ़ के पूर्व खेल मंत्री भैयालाल राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े का निधन हो गया है। बता दें कि विजय राजवाड़े लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। जिन्होंने आज इलाज के दौरान राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में सांस ली। उनके निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है और कोरिया जिला में शोक की लहर है।भैया लाल राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य थे। बताया जा रहा है उनके लीवर में समस्या होने के कारण उन्हें रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका 3 दिन से इलाज चल रहा था वह इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।मिली जानकारी के अनुसार विजय राजवाड़े का बचपन से ही एक किडनी था और वह दिल की बीमारी से भी ग्रसित थे। उनके निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है और पूरे प्रदेश भर में शोक की लहर है।