सीएम बघेल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक शुरू, कर रहे हैं कृषि विभाग की समीक्षा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कैबिनेट बैठक चल रही है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय कैबिनेट बैठक चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम बघेल की इस बैठक में मुख्य सचिव, ACS, APC समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए है।
सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक इस बैठक में कृषि विभाग की योजनाओं पर गहन समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही कई बड़े मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि अप्रैल में सीएम भूपेश बघेल प्रदेश व्यापी दौरे पर जाने वाले है।