एएसपी को पड़ा दिल का दौरा, इलाज के लिए रायपुर रेफर
जिले के एएसपी को दिल का दौरा पड़ा हैं। जिन्हे कांकेर जिलाध्यक्ष अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कांकेर। जिले के एएसपी को दिल का दौरा पड़ा हैं। जिन्हे कांकेर जिलाध्यक्ष अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक एएसपी गोरखनाथ बघेल सुबह नाश्ते के बाद ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी उन्हें हार्ट अटैक आया.जिसके बाद उनके परिजनों और सुरक्षागार्डों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही एसपी शलभ सिन्हा समेत आला पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। एएसपी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।