पीएल पुनिया 30 मार्च को खैरागढ़ दौरे पर
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 30 मार्च को खैरागढ़ पहुंचेंगे
रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 30 मार्च को खैरागढ़ पहुंचेंगे. पुनिया दो दिन रहकर चुनाव अभियान की समीक्षा करेंगे. प्रदेश कांग्रेस की विज्ञप्ति के मुताबिक कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 30 मार्च को दोपहर 12.50 बजे लखनऊ से रायपुर पहुंचकर सर्किट हाउस जाएंगे.दोपहर 2.30 बजे राजीव भवन रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ कांग्रेस सदस्यता अभियान एवं महंगाई मुक्त भारत अभियान की तैयारी की समीक्षा करेंगे. उसी दिन शाम 4 बजे रायपुर से खैरागढ़ पहुंच जाएंगे. उस शाम 7 बजे वे खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव प्रचार-प्रसार की समीक्षा करेंगे.