December 23, 2024

भाठागांव बस स्टैण्ड से 2 तस्कर 8 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार

0

रायपुर की पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे दो लड़कों को गिरफ्तार किया है।

ganja-taskar-8-300x225

रायपुर। रायपुर की पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। महज 18 और 20 साल के ये लड़के तीन राज्यों की सीमा पार कर गांजे की डील करने पहुंचे। इसमें कामयाब भी रहे मगर माल खपाते इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। आम मुसाफिरों की तरह सूटकेस लेकर घूम रहे इन लड़कों को रायपुर के बस स्टैंड से पकड़ा गया है।

टिकरापारा थाने की टीम ने इन लड़कों को पकड़ा है। दोनों MP के नरसिंहपुर और जबलपुर के रहने वाले हैं। पुलिस को खबर मिली थी कि रावणभांटा के नए बस स्टैंड में दो लड़के पहुंचे हैं जिनके पास गांजा है। मुखबिर के बताए हुलिए के मुताबिक पुलिस की टीम बस स्टैंड में लड़कों की तलाश में जुट गई। एक बस में चढ़ते हुए योगेश उर्फ निलेश और दुर्गेश ठाकुर को पकड़ा गया। पहले तो ये खुद को किसी रिश्तेदार से मिलने की बातकर पुलिस को उलझाते रहे, मगर जैसे ही इनके बैग की तलाशी ली गई इसमें से 8 किलो गांजा बरामद हुअा।

इन लड़कों ने पुलिस को बताया कि ये दो-तीन दिन पहले ही नरसिंहपुर एमपी से ओडिशा जाने के लिए निकले थे। ओडिशा पहुंचकर इन लड़कों 8 किलो गांजा लिया इसे एमपी में खपाने की तैयारी थी। लौटते वक्त ये बस बदलने के लिए रायपुर के बस स्टैंड पहुंचे थे कि पुलिस ने धर लिया। पुलिस को शक है कि ये किसी बड़ी रैकेट से जुड़े होंगे। इन लड़कों से अब रायपुर की एंटी नारकोटिक्स सेल भी पूछताछ करेगी ताकि पूरे रैकेट के बारे में जानकारी लेकर बड़ी मछलियों पर भी कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed