बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंड़ाफोड़, चोरी की गई 11 बाइक समेत अन्य सामान जब्त
जिले में बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है।
बिलासपुर। जिले में बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है। साथ ही इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से बाइक, गैस सिलेंडर और फ्रिज भी बरामद किया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना का है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ उक्त गिरोह प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बाइक चोरी करते थे। जिसमें मुख्यतः रायपुर-भिलाई जैसेबड़े शहर शामिल हैं। यहाँ से बाइक चोरी कर बिलासपुर में खपाने के फ़िराक में थे कि इससे पहले पुलिस ने गिरोह के सभी आरोपियों की धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ माह से लगातार बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर एवं साइबर सेल की मदद से चोर गिरोह की पतासाजी की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़कर ACCU टीम को दिया। इसके बाद आरोपियों ने पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल लिया। साथ ही कोर्ट में अन्य साथियों की जानकारी भी दी।
पुलिस ने उक्त गिरोह के पास से चोरी की गई 11 बाइक समेत अन्य सामान जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में कोनी के देवनगर निवासी अमन उर्फ बिल्लू श्रीवास्तव (22), सरकंडा के कुंदरूबाड़ी निवासी किशन जांगड़े (20), सरकंडा के बंधवापारा निवासी अजय उर्फ सोनू यादव (28), तिफरा के मन्नाडोल निवासी सुकालू साहू (19), तिफरा निवासी वीरेंद्र उर्फ बऊआ चौहान शामिल हैं।