December 23, 2024

मुआवजा राशि नहीं मिलने से खैरागढ़ उपचुनाव बहिष्कार का ऐलान, एसडीएम के नाम परिवार का तहसीलदार को ज्ञापन

0

राजनांदगाँव जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पीड़िता मदनलाल सोनी निवास किल्लापारा वार्ड नं. 11जमीन मुआवजा को लेकर विभागों का चक्कर काट रहे हैं.

Screenshot_2022-03-26-19-33-01-867_com.whatsapp

राजनांदगाँव जिले के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पीड़िता मदनलाल सोनी निवास किल्लापारा वार्ड नं. 11जमीन मुआवजा को लेकर विभागों का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं होने पर सोनी परिवार ने खैरागढ़ अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर खैरागढ़ उपचुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है.मदनलाल सोनी ने बताया कि रोड चौड़ीकरण के दौरान उनके टूटे मकान का उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. टूटे हुए मकान से संबंधित सभी दस्तावेज पीड़िता के द्वारा अधिकारियों के समक्ष पहले से ही प्रस्तुत कर दिया गया है. उसके बाद भी नगरपालिका ने उन्हें मुआवजा राशि नहीं दी . मदनलाल सोनी ने बताया कि उनके नाम के रिकॉर्ड में दस्तावेजों में गड़बड़ी की गई है. जिसकी सूचना अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय और अन्य कार्यालय में भी मदनलाल सोनी ने छायाप्रति दी है. लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार के कार्यवाही नहीं किये जाने से मदनलाल सोनी और उनका पूरा परिवार आहत है. इससे पहले भी सोनी परिवार नगर पालिका चुनाव का बहिष्कार कर चुका हैं. अभी वर्तमान में विधानसभा उपचुनाव का भी बहिष्कार करने के लिए एसडीएम के नाम खैरागढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है. वही इस पूरे मामले में प्रीतम साहू तहसीलदार खैरागढ़ का कहना है कि पुराने रिकॉर्ड के अनुसार आवेदक मुआवजा की मांग कर रहे हैं, नए आदेश का दस्तावेज आवेदक के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है. जिसके कारण मदनलाल सोनी को मुआवजा नहीं मिल पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed