CSK और KKR के बीच आज आईपीएल का पहला मुकाबला, CSK के सामने बेहद खराब है KKR के आंकड़े, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय खेल की जान और भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दिलाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपनी 10 टीमों के साथ रंग बिखेरने को तैयार है
नई दिल्ली। भारतीय खेल की जान और भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दिलाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपनी 10 टीमों के साथ रंग बिखेरने को तैयार है। ऐसे में इस टूर्नामेंट का पहला मैच शनिवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन अपना कप्तान बदला है। श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान हैं, जबकि चेन्नई की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में सौपी गई है।आपको बता दें, चेन्नई की टीम ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार अपना कप्तान बदला है और अब जडेजा के सामने धोनी की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती होगी। धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं। वहीं, जडेजा पहली बार किसी टीम की कप्तानी करेंगे। उनके पास घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी का अनुभव नहीं है।
देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। वहीं आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख पाएंगे। दो नई टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है। जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा। सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14-14 मैच ही खेलेंगी।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को 2021 में कड़ा सबक मिला था जब उसे महामारी फैलने के कारण बीच में टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा और बाद में उसे यूएई में पूरा करना पड़ा था। टी20 लीग की फिर घर वापसी हो रही है। लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे के चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे ताकि हवाई यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़े।
मुंबई इंडियंस की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी लेकिन उसके कप्तान रोहित शर्मा स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें इसका कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा। सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और इशान किशन जैसा खिलाड़ी हालांकि अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।
इस बार श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल के नेतृत्वकौशल की भी परीक्षा होगी। अय्यर केकेआर की जबकि राहुल लखनऊ और हार्दिक गुजरात की कमान संभालेंगे। अग्रवाल को पंजाब का कप्तान बनाया गया है। अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स जबकि राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं।गुजरात टाइटंस के हार्दिक के लिए यह आईपीएल में कप्तानी का पहला अनुभव होगा। उनकी प्रगति पर भारतीय टीम प्रबंधन की भी नजर होगी क्योंकि नियमित तौर पर गेंदबाजी नहीं करने के कारण उन्होंने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह गंवा दी थी।
आपको बता दें, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग-11 में ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने और प्रशांत सोलंकी शामिल हैं।वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)की संभावित प्लेइंग-11 में वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव शामिल हैं।