महिला को ठग ने बनाया शिकार, क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर खाते से ठग ने उड़ाए रूपए
महिला से 28 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है.
रायपुर। महिला से 28 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में की गई है. अपने शिकायत में प्रार्थियां ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने धोखाधड़ी कर क्रेडिट कार्ड से 28434/- रुपये निकाल लिये है. कायत के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।महिला के मुताबिक आरोपी ने खुद को एक्सिस बैंक पदाधिकारी बताया। और कहा कि आपको क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना होगा नहीं तो आपके कार्ड की वैद्यता समाप्त हो जायेगी। झांसा में आकर महिला ने एप्स डाउनलोड किया। और खाते से 28 हजार उड़ गए. वही महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. और जांच में जुट गई है.