December 23, 2024

पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण; तीन आरोपी गिरफ्तार

0

धमतरी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चले हैं कि, लगातार क्राइम की घटनाएँ जिले में बढ़ती ही जा रही है.

kidnep

धमतरी. धमतरी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चले हैं कि, लगातार क्राइम की घटनाएँ जिले में बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला भखारा थाना इलाके के ग्राम कोलयारी का है, जहाँ 5 वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया.

घटना 23 मार्च यानी बीते कल की है. मासूम के अपहरण के बाद परिजनों इसकी रिपोर्ट भखारा थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर मासूम की तलाश शुरू की. इस दौरान आसपास का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया, जिसमें मासूम को ले जाते हुए तीन आरोपी दिख रहे थे.

हुलिया के आधार पर नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर मेगा फूटपार्क बगौद तिराहा कुरूद के पास आरोपियों के चंगुल से मासूम को सकुशल बरामद किया गया.इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी मुकेश पिता खेदाराम साहू 33 वर्ष, अजय पिता खम्मन लाल साहू 24 वर्ष , क्षत्रपाल पिता भीमसेन कौशिक 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी भरर थाना रानीतराई दुर्ग के है. पुलिस तीनों आरोपियों पास से घटना से संबंधित बाइक जप्त कर धारा 363,365,34 भादवि के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed