पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ रायपुर प्रेस क्लब ने एसपी को ज्ञापन सौंपा
राजधानी में पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
रायपुर। राजधानी में पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ रायपुर प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अत्यंत क्षोभ का विषय है कि एक ओर राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए प्रतिबद्ध प्रयास कर रहे हैं और दूसरी ओर राज्य की राजधानी में ही पुलिस द्वारा पत्रकार उत्पीड़न का सिलसिला चल रहा है। पत्रकार समाज, प्रदेश और देश हित में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। वे समाज विरोधियों से जूझते हैं। शासन की बात जनता तक और जनता की बात शासन तक पहुंचाते हैं। निर्बाध रूप से कर्तव्य निर्वाह के लिए पत्रकारों को सुरक्षा मिलना चाहिए लेकिन सुरक्षा की बजाय उन्हें पुलिस उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है।
इस विषय में पूर्व में भी उचित स्तर पर ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद उत्पीड़न की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। अब राजधानी के टिकरापारा थाने में एक पत्रकार साथी पुलिस उत्पीड़न का शिकार होने की शिकायत सामने आई है। इस घटना सहित पुलिस द्वारा पत्रकार उत्पीड़न की अन्य घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करें तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण सिंह सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।