खैरागढ़ उपचुनाव : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम बोले- 71वां सीट भी हमारा… कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को दिया टिकट
खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है.
रायपुर। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने खैरागढ़ विधानसभा सीट से महिला प्रत्याशी यशोदा वर्मा को बनाया है. वही प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि खैरागढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से 23 नाम चुनाव लड़ने के लिए आए थे. जिसमें से हमने 6 नामों का सर्वे कराया और छह नामों में जो प्रथम स्थान पर रहा यशोदा निलंबर वर्मा जो हमारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी है. उनके नाम पर हाईकमान ने मुहर लगाया दीया है और उसका विधिवत घोषणा भी हो गया है.मोहन मरकाम ने कहा कि हमारी प्रत्याशी खैरागढ़ में यशोदा वर्मा होंगी और कल राजनांदगांव में विधिवत नामांकन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य और हमारे वरिष्ठ नेताओं के साथ दाखिल करेंगी।
वहीँ पीसीसी चीफ ने बताया कि उसके साथ-साथ चुनाव संचालन समिति की भी घोषणा की हमने की है. वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे के नेतृत्व में एक चुनाव संचालन समिति की घोषणा की गई है और कल से ही हम लोग चुनाव के प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे और हम खैरागढ़ उपचुनाव दमदारी के साथ लड़ेंगे और हमें लगता है कि छत्तीसगढ़ में 71वां सीट खैरागढ़ होगा।