छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल मई में जारी करेगा 10वीं-12वीं बोर्ड का परिणाम
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम मई में जारी करेगा।
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम मई में जारी करेगा। परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी सप्ताह से कापियों का जंचना शुरू हो जाएगा। इस बार भी सीसीटीवी कैमरे के दायरे में माशिमं कापियों की जांच करवाएगा। 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। 10वीं का आखिरी पर्चा 23 मार्च तक चलेगा और 12वीं का पर्चा 30 मार्च तक चलेगा।
माशिमं के परीक्षा परिणाम में इस बार मेरिट सूची भी जारी की जाएगी। पिछले दो साल तक माशिमं ने कोरोना के कारण घर बैठे परीक्षा ली थी। इसके कारण परीक्षार्थियों की मेरिट सूची जारी नहीं हो पाई थी। माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि अभी सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है। बच्चों की परीक्षाएं भी बेहतर तरीके से चल रही हैं। इसलिए इस बार पुराने नियमों का ही पालन कराया जाएगा।