रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
गरियाबंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक रायपुर का वही दूसरा मध्यप्रदेश के जबलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
बारुका निवासी टिकेंद्र साहू ने सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमे उन्होंने रायपुर के सागर वर्मा एव उसके एक साथी पर नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने आरोपियों पर अलग-अलग कुल 4 लाख 72 रुपये ठगने का आरोप लगाया था।शिकायत दर्ज होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 79/2022 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम रायपुर रवाना की गयी। जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने रायपुर सागर वर्मा को गिरफ्तार किया है। वही दूसरे आरोपी पवन उर्फ लक्की साहू को कोतवाली बुलाकर गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
थाना प्रभारी सत्येंद्र श्याम ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पार्थी और दोनों आरोपी क्रिकेट खिलाड़ी है। प्रार्थी टिकेंद्र और आरोपी सागर वर्मा की आपस में दोस्ती थी। सागर ने टिकेंद्र को अपने दोस्त पवन उर्फ लक्की साहू के बारे में बताया कि वह उसे रेलवे में नौकरी लगा देगा। सागर की बात पर यकीन कर टिकेंद्र ने पवन को ₹472000 दे दिए। लेकिन नौकरी नहीं मिली।थाना प्रभारी सत्येंद्र ने बताया कि आरोपी पवन क्रिकेट कोच है और अक्सर रायपुर आता जाता रहता था। रेलवे के कुछ खिलाड़ी भी उसके दोस्त हैं। इसी बात का फायदा उठाकर वह लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करता था। लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी पवन ने सागर को भी नहीं बख्सा। पूछताछ में सागर ने बताया कि उसने भी नौकरी के नाम पर पवन को पैसे दिए हैं। लेकिन उसकी भी नौकरी लग पाई। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्र०आर० डिगेश्वर साहू, आर० मुरारी यादव, आलोक शर्मा, खेलावन साहू, रवि सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।