रायपुर में आधी रात मौत बनकर दौड़ी बेकाबू कार,एक की मौत,कई घायल
राजधानी में देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव और हिट एंड रन का मामला सामने आया है।
रायपुर : राजधानी में देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव और हिट एंड रन का मामला सामने आया है। WRV कार चालक ने टिकरापारा बस स्टैंड से बूढ़ा तालाब तक कई लोगों को ठोकर मारी है। जिसमे गुपचुप ठेले समेत 4-5 कारों को भी टक्कर मारी गई है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुपचुप ठेले वाले लक्ष्मीकांत की मौके पर मौत हो गई। जिसका सीसीटीवी पुलिस ने जारी किया है। अंत में आरोपी कार चालक ने बूढ़ा तालाब की दीवार में कार घुसा दी।आरोपी कार चालक देवराज पाल को भी चोटें आई हैं। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मामले पुलिस विवेचना कर रही है।