रायपुर ईओडब्ल्यू में पदस्थ आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस क्वार्टर के कमरे में मिला शव
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ईओडब्ल्यू में पदस्थ आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ईओडब्ल्यू में पदस्थ आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 29 वर्षीय आरक्षक रविंद्र पाटले का शव गंज थाना स्थित पुलिस क्वार्टर के कमरे में मिला। गंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की शादी फिक्स हो गई थी। एक-दो दिन में तारीख तय होने वाली थी। कल ही उसकी बड़े भाई से बात हुई थी। और शादी को लेकर चर्चा करी थी शादी को लेकर कि वह खुश भी था। लेकिन खुदकुशी की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है।गंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। थाना की पुलिस अन्य साथियों से पूछताछ कर रही है। अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका