‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विपक्ष ने CM भूपेश को घेरा, पूर्व CM, नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी अध्यक्ष ने फिल्म को लेकर की ये बात…
द कश्मीर फाइल्स फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. प्रदेश में भी फिल्म को लेकर सियासत गर्मा गई है.
रायपुर. द कश्मीर फाइल्स फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. प्रदेश में भी फिल्म को लेकर सियासत गर्मा गई है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्षव धरमलाल कौशिक और बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.
बता दें कि, राज्य में फिल्म को लेकर सियासत हो रही है. जहां भाजपा-कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए नजर आ रही है. पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, आज अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार होती तो प्रदेशवासियों को कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय को देखने और समझने से रोका नहीं जाता. इतना ही नहीं प्रदेश में अब तक ये फिल्म टैक्स फ्री हो जाती, लेकिन कांग्रेस सच का सामना करने से डरती है. वे इस फिल्म से डरे हुए हैं.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा कि, कश्मीरी हिंदूओ के साथ हुए दमन की दांस्तां बयां करती फिल्म द कश्मीर फाइल्स को अन्य राज्यों की तरह टैक्स फ्री करने से भूपेश बघेल जी को कौन-सी ताकतें रोक रही हैं? अगर कोई जिहाद का महिमामंडन करती फिल्म होती तो शायद भूपेश जी रूचि लेते.
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी फिल्म को लेकर बयान देते हुए कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की रुचि होती है. ऐसे में इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा रहा है. प्रदेश सरकार को भी इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करना चाहिए.