बड़ी खबर: CWC की बैठक खत्म, चुनाव में हार के बजाय इन विषयों पर हुई चर्चा…
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद आज CWC की बैठक बुलाई गई.
नई दिल्ली| देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद आज CWC की बैठक बुलाई गई. जहां कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक में आने वाले सत्र में विषयों को लेकर चर्चा हुई. अनुमान जताया जा रहा था कि इस बैठक में कांग्रेस के प्रदर्शन और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि बैठक में आने वाले सत्र में कांग्रेस किन मुद्दों को उठाएगी इसपर चर्चा हुई.मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, कि विपक्षी पार्टियों को साथ लेकर हम मुद्दे उठाने की कोशिश करेंगे,जिसमें यूक्रेन में फंसे भारतीय, बेरोज़गारी, MSP व अन्य विषय होंगे.
आपको बात दें, कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक करीब 10 बजे शुरू हुई. इस बैठक में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा, के. सुरेश और जयराम रमेश समेत तमाम नेता 10 जनपथ पहुंचे थे.बैठक शुरू होने से पहले के सुरेश ने कहा कि बैठक सोमवार से शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए रणनीति तैयार करने के लिए होनी है.