December 23, 2024

पुलिस ने बनाई 3 लाख से 20 लाख तक के 26 इनामी नक्सलियों की सूची, जंगल व गांवों में लगा रहे फोटो लगे पोस्टर, घर वापसी की अपील

0

पुलिस ने जिले के 3 लाख से 20 लाख तक के 26 इनामी नक्सलियों की सूची बनाई है।

IMG-20220312-WA0000

कवर्धा। पुलिस ने जिले के 3 लाख से 20 लाख तक के 26 इनामी नक्सलियों की सूची बनाई है। नक्सलियों से संबंधित सूची का पोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। इन पोस्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों व नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाकों में लगाया जा रहा है। साथ ही नक्सलियों से जुड़ी जानकारी के लिए ग्रामीणों की मदद ली जा रही है।पुलिस ने जिले के 3 लाख से 20 लाख तक के 26 इनामी नक्सलियों की सूची बनाई है। नक्सलियों से संबंधित सूची का पोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। इन पोस्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों व नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाकों में लगाया जा रहा है। साथ ही नक्सलियों से जुड़ी जानकारी के लिए ग्रामीणों की मदद ली जा रही है।

पोस्टर के जरिए नक्सलियों को पकड़वाने और नक्सलियों से घर वापसी की अपील की जा रही है। नक्सलियों की खबर पुलिस को देने व उन्हें पकड़वाने वाले का नाम- पता गुप्त रखा जाएगा। सूचना देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा। सूचना देने के लिए एसपी समेत पुलिस अधिकारियों के नंबर भी पोस्टर में प्रकाशित किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने यह पहल कबीरधाम को अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए शुरू की है।बोड़ला, लोहारा समेत सभी 14 थाना क्षेत्रों में लग रहे पोस्टरवर्ष 2018 में कबीरधाम को नक्सल प्रभावित जिला घोषित किया गया था। यहां मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे जा चुके हैं। वहीं दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जो पुनर्वास नीति की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। बचे हुए नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए बोड़ला, चिल्फी, सहसपुर लोहारा, सिंघनपुरी जंगल समेत सभी 14 थाना क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित गांवों और जहां भी नक्सलियों का मूवमेंट रहता है, वहां ये पोस्टर लगाए जा रहे हैं।नक्सली सुरेन्दर उर्फ कबीर पर सबसे ज्यादा 20 लाख का इनामकबीरधाम जिला व मध्यप्रदेश के बालाघाट व मंडला की सीमा पर 26 नक्सली सक्रिय हैं। इनमें 14 महिला नक्सली भी शामिल है। ये नक्सली क्षेत्र के हिसाब से एरिया कमेटी में बंटे हुए हैं। भाेरमदेव एरिया कमेटी में 6 सदस्य, बोड़ला और खटिया मोचा एरिया कमेटी में 8- 8 सदस्य हैं। वहीं एसजेडसीएम सुरेन्दर उर्फ कबीर है, जिस पर सबसे ज्यादा 20 लाख रुपए का इनाम घोषित है। उसके दो गार्ड लालसु व रूपेश है।सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मिलेगी सुविधा- एसपीमुख्यधारा से भटक चुके नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है। एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने कहा है कि आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर करते हुए मुख्यधारा में शामिल होने पर सरकार की ओर से घोषित सुविधाओं का लाभ मिलेगा। नक्सलियों पर घोषित इनाम की राशि सरेंडर करने पर उन्हें ही दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed