संविदा विद्युत कर्मचारी संघ का अनिश्चित कालीन आंदोलन का दूसरा दिन
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी में कार्यरत 2500 संविदा कर्मी छ ग राज्य संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले आज अनिश्चित कालीन आंदोलन के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की न्याय स्थल बूढ़ा तालाब में एक जुट होकर पॉवर कंपनी प्रबंधन के कुनीति एवं राज्य शासन के जालशाजी के विरुद्ध अपने एकता का प्रदर्शन कर आवाज बुलंद कर हल्ला बोला।
रायपुर।छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कम्पनी में कार्यरत 2500 संविदा कर्मी छ ग राज्य संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले आज अनिश्चित कालीन आंदोलन के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की न्याय स्थल बूढ़ा तालाब में एक जुट होकर पॉवर कंपनी प्रबंधन के कुनीति एवं राज्य शासन के जालशाजी के विरुद्ध अपने एकता का प्रदर्शन कर आवाज बुलंद कर हल्ला बोला।
आंदोलन के दूसरे दिन धरना स्थल में कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। जिसमें सभी संविदा कर्मियों ने अपनी नियमितीकरण की कामना माँ भारती, माँ सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा से किया। उसके बाद अपने द्विसूत्री मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल एवं संविदा कर्मियों ने हुंकार भरा। 12 मार्च को संविदा विद्युत संविदा कर्मचारी संघ काली पट्टी बांध कर कम्पनी प्रबंधन एवं शासन के कुनीतियों का विरोध करने के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।