छग विधानसभा : बजट पर होगी चर्चा, ध्यानाकर्षण में उठेंगे ये विषय…
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के चौथा दिन गुरुवार को आज बजट पर सामान्य चर्चा होगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के चौथा दिन गुरुवार को आज बजट पर सामान्य चर्चा होगी. सदन के कार्यवाही की शुरुआत 11 बजे प्रश्नकाल से होगी. इस दौरान सदन का माहौल गरमाने की संभावना है.बजट सत्र के चौथे दिन विभागीय मंत्री अलग-अलग विभाग का वार्षिक प्रतिवेदन सदन की पटल पर रखेंगे. मंत्री ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, अनिला भेड़िया, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल अपने-अपने विभाग से संबंधित वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे.
ध्यानाकर्षण में कोरबा जिले के सड़क निर्माण में भू-अर्जन से प्रभावित किसानों पर अपराध पंजीबद्ध किए जाने का मामला गूंजेगा. वहीं आदिवासी किसान के आत्महत्या का मामला भी ध्यानाकर्षण में शामिल है. अमानक दवा खरीदी किए जाने की ओर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा.सभापति धनेंद्र साहू गैर सरकारी सदस्यों के विधायकों तथा संकल्पों संबंधी समिति का प्रथम प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा विधायक अजय चंद्राकर, मोहन मरकाम, सौरभ सिंह, रंजना डिपेंद्र साहू अलग-अलग विषय में याचिका प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा आज से 2 दिनों तक वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय -व्यय पर सामान्य चर्चा होगी.