प्रदर्शन; उद्यानिकी विभाग के श्रमिकों ने प्रदर्शन कर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ प्रदेश दैनिक वेतनभोगी उद्यानिकी श्रमिक संध के आव्हान पर उद्यानिकी विभाग में कार्यरत् दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमितिकरण व पारिश्रमिक वृद्वि की मांग की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु कलेक्टर कार्यालय रायपुर में दोपहर 1.30 बजे प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल को संबोधित ज्ञापन सौपा।
रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश दैनिक वेतनभोगी उद्यानिकी श्रमिक संध के आव्हान पर उद्यानिकी विभाग में कार्यरत् दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमितिकरण व पारिश्रमिक वृद्वि की मांग की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु कलेक्टर कार्यालय रायपुर में दोपहर 1.30 बजे प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल को संबोधित ज्ञापन सौपा। संभाग स्तरीय रैली उपरांत कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में श्री जगन्नाथ वर्मा डिप्टी कलेक्टर रायपुर को मांगपत्र सौपा गया। उन्होने इन अल्पवेतन भोगी कर्मियों के मांग पत्र को नियमानुसार शासन को अग्रेषित् करने का आश्वासन दिया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश दैनिक वेतनभोगी उद्यानिकी श्रमिक संध के जिला अध्यक्ष धनश्याम वर्मा तथा प्रदेश तृतीय वग कर्मचारी संध प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है कि वर्षो से नियमितिकरण की मांग कर रहे अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों को आश्वासन का झुनझुना ही मिला है। इससे नाराज प्रदेश के उद्यानिकी कर्मचारियों में आक्रोष व्याप्त है। राज्य सरकार बनने के बाद उद्यानिकी श्रमिकों के संबंध में कोई भी निर्णय विगत् 03 वर्षो में नहीं लिया गया है। जबकि सरकार के अपने जन धोषणा पत्र में मांग को शामिल कर सरकार बनने की स्थिति में 10 दिन में मांग पूरा करने का वचन मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिपक्ष के नेता के रूप में दिया गया था। कृषि विभाग के अधीन 10-12 वर्षो से कार्यरत् दैनिक वेतनभोगी श्रमिक कृषि विभाग के अधीन सेवारत् है। इसमें हजारों दैनिक वेतन भोगी, राजभवन, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव निवास सहित अखिल भारतीय सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के निवास में गार्डनिंग का कार्य कर उनकी जीवन को सुखमय व स्वस्थ्य जीवन बनाने में अहम भूमिका निभाते है। वरिष्ठजनों के वर्षो से सेवा का फल आज पर्यन्त नहीं मिल पाया है। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार झा, महामंत्री उमेश मुदलियार, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा आदि ने किया। आज के ध्यानाकर्षण आंदोलन के बाद भी मांग पूरा न होने पर प्रांतीय बैठक आयोजित कर, प्रांतव्यापी आंदोलन करने हेतु बाध्य होगें।