ट्रेन में लगी आग, लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए बोगियों को किया अलग, देखें VIDEO…
अनेकता में एकता की शक्ति होती है. और इस बात को सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो ने साबित करके दिखाया है
रायपुर| अनेकता में एकता की शक्ति होती है. और इस बात को सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो ने साबित करके दिखाया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्रेरणादायी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग ट्रेन को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं.अब आप इस विडियो को देख कर सोच रहे होंगे कि ये तो बेवकूफों वाला काम है कि लोग भारी भरकम और कई डिब्बों वाले ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं. लेकिन जब आप इसके पीछे की सच्चाई जानेंगे तो यकीनन आप भी उनलोगों की तारीफ जरूर करेंगे, जो ट्रेन को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह घटना मेरठ की है, जहां एक ट्रेन में अचानक आग लग गई थी. जिसके बाद यात्रियों ने मिलकर ट्रेन को धक्का मारा और ट्रेन को जलती बोगियों से अलग किया. यहीं एकता की ताकत है कि लोगों ने मिलजुल कर ट्रेन को भी धक्का दे दिया, वरना यह 2-4 लोगों के बस की बात नहीं थी.
आपको बता दें, दिल छू लेने वाले इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में बड़ी ही शानदार बात लिखी है. उन्होंने लिखा है, ‘हम एकजुट होकर पहाड़ हिला सकते हैं, ये तो फिर भी ट्रेन थी… मेरठ में ट्रेन में आग लगने पर यात्रियों ने मिलकर धक्का मारा और ट्रेन को जलती बोगियों से अलग किया… उनकी मदद की भावना और एकजुट प्रयास की जितनी तारीफ की जाए कम है!’.महज 45 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 81 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 13 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘एकता में शक्ति है’, जबकि एक अन्य यूजर ने लोगों के अद्भुत अदम्य साहस को सैल्यूट किया है