रायपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला, बातों में उलझाकर खाते से उड़ाए लाखों रूपए…
राजधानी रायपुर महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है.
रायपुर। राजधानी रायपुर महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें उससे लाखों की ठगी की गई है. प्रार्थिया के मुताबिक गूगल में डिलीवरी कुरियर सर्विस रायपुर के नाम से सर्च कर रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान वह ठगी का शिकार हुई है.
यह मामला डीडी नगर थाना का है. पुलिस ने मामले में पीड़िता की शिकायत दर्ज कर, इसकी विवेचना शुरू कर दी है.पीड़िता के मुताबिक, 28 फरवरी को ऑनलाइन गूगल के माध्यम से डिलीवरी कोरियर सर्विस रायपुर के नाम से सर्च किया। जिसमें एक मोबाइल नंबर में मनीष कुमार से बात हुई फिर उन्होंने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बतौर एड्रेस और फोन नंबर मांगा फिर बैंक का अकाउंट नंबर मांगा अकाउंट नंबर दिया। इसके बाद बातों में उलझा कर पीड़िता से यूपीआई पिन मांग कर अकाउंट से 28 फरवरी से 2 मार्च तक 2 लाख 60 हजार रूपए खाते से उड़ा लिया गया बाद में पीड़िता को पता चलने पर धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। मामले को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।