रायपुर में 2 लाख के हेरोइन के साथ 3 स्मगलर पकड़ाए
रायपुर के आमानाका पोलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 लोगों को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
रायपुर। रायपुर के आमानाका पोलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 लोगों को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से 22 ग्राम हीरोइन जिसकी कीमत 220000 तथा एक i 20 कार कीमती 500000 लाख जप्त किया गया है। आरोपी पंजाब के अमृतसर के काठूनागल के बताए जा रहे हैं। राजधानी में रवि-आसिफ गैंग पर कब कसेगा शिकंजा – छग में नशे के कारोबार का मुख्य सरगना रवि और आसिफ हैं।
इनके ही गैंग के माध्यम से गांजे की तस्करी से ले कर मादक पदार्थों की सप्लाई प्रदेश के पूरे इलाके में होती है। आखिर इनके ऊपर अधिकारी कब शिकंजा कसेंगे। रवि साहू और आसिफ पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ हैं। छुटभैय्ये नेताओं से नजदीकी के कारण पुलिस कार्रवाई करन से बचती है।