10वीं परीक्षा में केंद्राध्यक्ष की बड़ी लापरवाही, उत्तरपुस्तिका का बंडल रस्ते में गुमाकर छात्रों के भविष्य को खतरे में डाला…. निलंबित
छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है. वहीं सूरजपुर जिले में छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक परीक्षा दे रहे है. ऐसे में गुरुवार को शुरू हुए दसवीं की परीक्षा में शासकीय हाई स्कूल राई में केंद्राध्यक्ष की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां उनकी लापरवाही की वजह से उत्तरपुस्तिका का बंडल कही रस्ते में गिर गई. जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. लेकिन बाद में हड़कंप जिसमें छात्रों का भविष्य में जाने से बच गया.
दरअसल, गुरुवार को दसवीं कक्षा की हिंदी विषय का परीक्षा था. ऐसे में परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्राध्यक्ष के द्वारा उत्तरपुस्तिका को पुलिस चौकी में जमा करने बाइक में निकल पड़े. जहाँ रास्ते मे उत्तर पुस्तिका का बंडल कही गिर गया और जब केंद्राध्यक्ष पुलिस चौकी पहुचे तो उत्तरपुस्तिका बाइक में नहीं था। जहां घण्टो खोजबीन के बाद शाम तक उत्तरपुस्तिका का बंडल मिल गया. ऐसे में उत्तरपुस्तिका खोने की जानकारी के बाद शिक्षा विभाग समेत क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था. हालांकि उत्तरपुस्तिका मिल गया. लेकिन लापरवाही के चलते केंद्राध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. वहीं बोर्ड एग्जाम के प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिकाओं के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में जिला शिक्षा अधिकारी ने विशेष दिशा निर्देश दे दिए है. बहरहाल एक बड़ी चूक से राई हाई स्कूल के छात्रों का भविष्य मुश्किल में पड़ सकता था.