छत्तीसगढ़ NSUI ने की नई कार्यकारिणी की घोषणा, किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी… देखें सूची
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने आज प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष के पद पर विभिन्न ने लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने आज प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष के पद पर विभिन्न ने लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने यह नियुक्ति जारी की। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी के सहमति से आज एनएसयूआई में विभिन्न पदों पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने नियुक्ति जारी की।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा, आज एनएसयूआई ने अपनी नई कार्यकारिणी जारी करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष के पदों पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इस पर हमने हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के आलाकमान एवं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सहमति से हमने एनएसयूआई के आम कार्यकर्ताओं को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. इसके लिए मैं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। कांग्रेस पार्टी एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और कार्य करने के लिए प्रेरित करता हूं।