December 23, 2024

सीएम भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- ये सारे बजरंगी वसूली के लिए हैं…, योगी का मठ में बैठना तय

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन दौरे के लिए रवाना हो गए हैं.

CM-BHUPESH-BAGHEL-BAJRANGI-BYTE-600x405

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. रवानगी से पहले सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया और यूपी के सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, योगी का मठ में बैठना तय है इसके साथ ही भगवा का रंग को लेकर भी बयान दिया।सीएम ने कहा, आज महाशिवरात्रि है और पूरे देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं के भीड़ और ताता लगा हुआ है और आज जो माघी पुन्नी का मेला राजिम में जो शुरुआत होता है आज इसका समापन है तो राज्य में विशेष कार्यक्रम और इसके साथ-साथ ठकुराइन टोला में भी मेला लगता है और लक्ष्मण झूला का और इसके बाद कौहि जाऊंगा आनंदमठ वहां है और वहां शिव भी है और शक्ति भी है दोनों का पूजा करके फिर राजिम जाऊंगा और उसके बाद बनारस जाऊंगा।

योगी का मठ में बैठना तय है- सीएम बघेल

सीएम भूपेश बघेल आज यूपी दौरे पर फिर से रवाना होने वाले है. जहां वह बनारस में चुनाव प्रचार करेंगे। वहां की उम्मीदों को लेकर सीएम बघेल ने कहा-देखिए ऐसा है कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण चुनाव में अमित शाह अपना पूरा काम किए हैं. अब योगी जी को निपटाने में थोड़ी कसर बाकी है उसको मोदी जी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी का जान आता है और योगी का मठ में बैठना तय है.

भगवा रंग सर्वोच्च त्याग का पहचान है… बजरंगी लोग जो घूमते हैं वह वसूली के लिए घूमते हैं- सीएम बघेल

योगी जी कह रहे हैं राष्ट्रीयता का पहचान भगवा है और 10 तारीख के बाद बुलडोजर चलेगी इसपर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- देखिये ये तो धमकी है. जो भगवा रंग है वह सर्वोच्च त्याग का पहचान है. जब सब कुछ त्याग देते हैं तब उसकी पहचान भगवा रंग है और ये तो संसार को त्याग कर भगवा रंग धारण किया और भगवा धारण करके वह संसारी हो गए और सत्ता के पीछे घूमने लगे. तो भगवा रंग हमारे देश में तो बहुत ही मान लीजिए यदि शिवाजी महाराज के बात करें तो पूरे राज्य को अपने गुरु को दान में दे दिया था और त्याग की भावना से शासन किया था तब उन्होंने भगवा झंडा धारण किया था. भगवा का अर्थ है सर्वोच्च त्याग और यह जितने बजरंगी लोग जो घूमते हैं वह वसूली के लिए घूमते हैं. त्याग के लिए नहीं घूमते तो भगवा का अर्थ पहले समझ ले कोई भी व्यक्ति कोई भी रंग का कपड़ा पहन सकता है फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर आप भगवा धारण कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप सब कुछ त्याग दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed