एनएसयूआई की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न,12 को होगा किसानों के हित में आंदोलन
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – आज जिला मुख्यालय स्तिथ विश्राम गृह में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाड़े के नेतृत्व में एनएसयूआई की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमे एनएसयूआई के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ जिला,विधानसभा व ब्लाक पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में 12 अक्टूबर को एनएसयूआई के बैनर तले किसानो के हित मे होने वाले आंदोलन की रणनीति तय की गयी जैसा कि 12 अक्टूबर को एनएसयूआई के छत्तीसगढ़ प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का आगमन सूरजपुर जिले में होने जा रहा है। इस दौरान किसान विरोधी काले कानून के विरोध में एनएसयूआई द्वारा किसानों के हित मे आन्दोलन आयोजित किया जाना है। जिसको लेकर आज एनएसयूआई ने कार्यक्रम की रणनीति तय करने हेतु बैठक रखी व कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी।कार्यक्रम को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाड़े,जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह,जनपद उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव,भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता,जरही नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रेम राजवाड़े ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया कार्यक्रम का संचालन एनएसयूआई उपाध्यक्ष आकाश साहू ने किया व आभार प्रदर्शन जिला महासचिव अभितेश तिवारी ने किया इस दौरान कार्यक्रम में एनएसयूआई जिला महासचिव रितेश प्रताप सिंह,लवकेश गोस्वामी,कौनेन अंसारी,गौरव तिवारी,हसनैन खान,दीपक बिसेन,द्रविण सिंह,अनेश टोप्पो,अविनाश साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।