BREAKING: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। इस मुठभेड़ में जवानों द्वारा 2 वर्दीधारी महिला नक्सली के ढेर करने की सूचना है। वहीं घटनास्थल से 1 नग 12 बोर बंदूक, पिस्टल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।
इस घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।जानकारी के अनुसार, नेमेड थाना क्षेत्र अंतर्गत DRG और CRPF के जवानों ने संयुक्त कार्यवाही में नक्सलियों को मार गिराया। फिलहाल घटनास्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है। वहीं घटनास्थल के लिए अतिरिक्त फोर्स रवाना हो गई है। बताया जाता है कि दुरदा की पहाड़ी में सुबह 6 बजे यह एनकाउंटर हुआ है।